यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर एक बार करवट ली है। यहां एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। पिछले 2-3 दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। यूपी में कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन अब पश्चिमी यूपी में मानसून सिमटता हुआ दिखाई दिया और अब वहां मौसम के शुष्क रहने के संकेत हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश जारी रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्से में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। वहीं, मंगलवार से आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं। शनिवार की शाम से रविवार सुबह तक बांदा में सर्वाधिक 270 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई। सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोरखपुर और जौनपुर के साथ ही तराई इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई। इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं भी चलीं। भारी बारिश और तेज हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार की बारिश से ठंड बढ़ने के आसार हैं। माना जा रहा है कि अब ठंड जल्द ही यूपी में दस्तक दे सकती है। तो वहीं 1 अक्टुबर से मौसम खुलेगा।