
गोवा में आयोजित रॉयल एनफील्ड के “एलाइड गियर बिजनेस मीट” में एक बार फिर महाराजगंज के प्रतिष्ठित आरके मोटर्स को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। आरके मोटर्स को लगातार पांचवें वर्ष “बेस्ट हाईएस्ट टोटल बाइक PBA सेंट्रल रीजन” का प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया गया।
यह सम्मान रॉयल एनफील्ड के इंडिया बिजनेस हेड श्री संगीत किशोर द्वारा आरके मोटर्स के संचालक राकेश गुप्ता के सुपुत्र विवस्वत् को प्रदान किया गया। इस खास मौके पर राकेश गुप्ता की धर्मपत्नी ऐश्वर्या गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहीं। अवॉर्ड मिलते ही पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा और माहौल गर्व और उत्साह से भर गया।
राकेश गुप्ता ने इस सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे महाराजगंज के लिए गर्व की बात है कि इतने बड़े मंच पर हमारे जिले का नाम गूंजा। यह अवॉर्ड हमारी पूरी टीम की मेहनत, ग्राहक बंधुओं के विश्वास और रॉयल एनफील्ड के समर्थन का नतीजा है। मैं सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं।”
इस उपलब्धि से न केवल आरके मोटर्स ने अपनी श्रेष्ठता फिर साबित की है, बल्कि एक छोटे शहर की बड़ी सोच और मेहनत का प्रमाण भी पेश किया है।