ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी पूजा मामले की सुनवाई अधिवक्ताओं के अनुरोध पर टल गई है। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका की सुनवाई इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जे जे मुनीर कर रहे हैं।
श्रृंगार गौरी पूजा मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद अगली तिथि 22 नवंबर निर्धारित कर दी गई। अधिवक्ताओं के अनुरोध पर तिथि टाल दी गई।
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के बराबर में स्थित है और वाराणसी की अदालत में चल रहे इस मुकदमे से उन दावों को फिर से बल मिलने लगा है कि मुगल बादशाह औरंगजेब के कहने पर मंदिर के एक हिस्से को गिरा कर उसकी जगह मस्जिद बनायी गई थी।