बिग ब्रेकिंग- महाराजगंज में हुई हत्या,युवा भाजपा नेता और अधिवक्ता गौरव जायसवाल की गोली मार कर हुई हत्या।
महाराजगंज नगर के युवा भाजपा नेता और अधिवक्ता गौरव जायसवाल की आज शाम करीब 10:30 बजे महाराजगंज नगर के ही चिउरहा मॉडल शॉप के पास गोली मार के किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी । सूत्रों के अनुसार महाराजगंज के नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल के भांजे और युवा भाजपा नेता गौरव जायसवाल की हत्या अज्ञात कारणों से हो गई है ।मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता पहुंचे और बताया कि घटना पुलिस के संज्ञान में है और मामले को छानबीन की जा रही है ।