न्यायालय के आदेश पर सिंदुरिया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
– एक लाख 80 हजार रुपये लेकर फर्जी वीजा  का आरोप

महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के हडखोडा़ निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में तीन लोगों के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मामले में न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिस क्रम में सिंदुरिया थाने में तीन आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हडखोडा़ निवासी सिराजुद्दीन पुत्र समसुद्दीन ने न्यायालय में 156 तीन दाखिल कर तीन लोगों के विरुद्ध आरोप लगाया था कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उससे एक लाख 80 हजार रुपए 18 जून 2023 नकद व खाता में ले लिया और कुछ दिन बाद लड़के मलेशिया भेज दिया  वहां पहुंचने पर जिसमें वीजा फर्जी निकला।  जब हमारा लड़का वहां परेशान हो गया तो हम इन लोगों से सम्पर्क किया जिसपर ये तीनों लोगों ने गाली गलौज करने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारा लड़का वहीं फसा हुआ है । न्याय के लिए उसने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में वह न्यायालय में 156 तीन के तहत शिकायत किया। जिस क्रम में न्यायालय के आदेश पर सिंदुरिया पुलिस संजय चौरसिया, विपुल व विजय निवासी डिगही थाना ठूठीबारी के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना व धन गमन का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि न्यायलय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *