कोठीभार ,महराजगंज
रिपोर्ट -सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज।थाना कोठीभार के सोहट ग्राम सभा मे हत्याआरोपी रमेश विश्कर्मा द्वारा आधा दर्जन लोंगो के साथ मिलकर गांव के के एक कमजोर ब्यक्ति ब्रह्मानन्द गुप्ता के जमीन पर जबरन कब्जा निरन्तर की जा रही है व पीड़ित का परिवार यदि इस मामले को रोकने व वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा है तब इन माफियाओं के द्वारा लाल मिर्च का घोल बनाकर पीड़ित के ऊपर फेंक दिया जा रहा है।जबकि उक्त मामले के सम्बंध में स्थानीय थाना कोठीभार की पुलिस कई बार आ रही है लेकिन उनके जाने बाद तत्काल इन अपराधियो द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया जा रहा है,इनमे पुलिस का कोई भय नही है।यहां तक की इस माफियाओं के भय से ब्रह्मानन्द गुप्ता का परिवार गाव छोड़ कर रह रहे हैं।
