महराजगंज

सिंदुरिया
सिंदुरिया थाने पर शुक्रवार को जनपद के सभी लेखपालों ने थाना का घेराव कर दिया। जिससे थाना में अफरा-तफरी मच गई जब एंटी करप्शन की टीम ने निचलौल तहसील परिसर से लेखपाल व उसके मुंसी को घुस लेने के मामले में गिरफ्तार कर सिंदुरिया थाने पर ले आई। उसके कुछ ही समय जैसे ही लेखपाल संघ पता चला कि दर्जनों लेखपाल सिंदुरिया थाने पर पहुंच गए और एंटी करप्शन की टीम के विरोध में थाने का घेराव कर नारे बाजी करने लगे। जिन्हें समझाने-बुझाने के प्रयास में एसडीएम निचलौल व एडीएम व सिंदुरिया पुलिस संघर्ष करती दिखी।


जानकारी के अनुसार निचलौल तहसील में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी रामबहादुर यादव फोर्स पहुंचे और वहां तैनात लेखपाल मुन्ना यादव को एक व्यक्ति से घुस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी लेखपाल को सिंदुरिया थाने पर लेकर आई। इसी दौरान निचलौल तहसील में तैनात लेखपालों ने जनपद के अन्य लेखपालों को घटना की सुचना दे दी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लेखपाल संघ के लोग सिंदुरिया थाने पर पहुंच गए और एंटी करप्शन टीम का विरोध करने लगे और कहने लगे कि पकड़े गए लेखपाल पर लगाए गए आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं।

लेखपालों का कहना है कि अगर एंटी करप्शन की टीम वास्तव में उसे घुस लेते पकड़ी है तो साक्ष्य प्रस्तुत करे। अन्यथा किसी भी दशा में हम उसे यहां से ले जाने नहीं देंगे। मौके पर थाने की पुलिस नारे बाजी कर रहे लेखपालों को समझाने का प्रयास करती रही। लेखपाल व मुन्सी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। तथा एडीएम के समझाने के बाद लेखपाल संघ माने व लेखपाल व मुन्सी कों सिंदुरिया पुलिस को सौप एंटीकरप्शन टीम देर रात चली गई।इस दौरान लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, राघवेंद्र पटेल, अशोक त्रिपाठी, कुलदीप शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, लोकपती त्रिपाठी, कृष्णमोहन, अनिल सिंह, जनकराज, अनिल मिश्रा, आशीष चौबे आदि मौजूद रहे।
——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *