देश में कोरोना अपडेट: देश में दम तोड़ता नजर आ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में आये कोरोना के 3230 मामले, 32 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना: देश में कई दिनों बाद दैनिक संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े से नीचे आई है। देश में चलाए जा रहे व्यापक टीकाकरण अभियान के आगे कोरोना वायरस धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 3230 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 42,358 पहुंच गई है, जो एक दिन पहले तक 43,415 थी। आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 32 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कारण कुल 528562 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं 24 घंटे में 4255 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,057 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में अब दैनिक संक्रमण दर घटकर 1.18 प्रतिशत पहुंच गई है।