महराजगंज:श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर का निरीक्षण किया। मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर उन्होंने पूजा-अर्चना की।
श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए यह मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल बन जाता है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए एसपी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर तक आने-जाने वाले मार्गों, पार्किंग स्थल, जल व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण के उपायों का भी अवलोकन किया। एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।




