सिंदुरिया
मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम सभा भागाटार टोला अमतहां निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी व जिला विकास अधिकारी को लिखित रुप से शिकायती पत्र देकर मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाने के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान व सम्बंधित कर्मचारियों पर आरोप लगाया है।
भागाटार टोला अमतहां निवासी रामाश्रय ने चार दिन पूर्व मिठौरा ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में हो रहे मनरेगा कार्य में फर्जी हाजिरी लगाने का शिकायत की थी। ब्लाक स्तर से कोई कार्रवाई न होने से मुख्य विकास अधिकारी को पत्र दिया है। रामाश्रय ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि दिनेश के खेत से डेंन तक चकबंद का कार्य किया जा रहा है,जो 11 नवम्बर से शुरू हुआ है। 17 नवम्बर को समाप्त हो गया है। तथा 18 नवम्बर से फर्जी हाजिरी लगाईं जा रही है जो 24 नवम्बर तक चलेगा। पोर्टल पर लगाई गई श्रमिकों की चेहरा भी पोर्टल पर साफ नहीं आ रहा है। मस्टरोल में 97 श्रमिकों की हाजिरी लगाई जा रही है।