महराजगंज: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मिठौरा में जलजमाव से चिकित्सक एवं मरीजों को हो रही परेशानी

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिठौरा में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के परिसर में बारिश के पानी की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है । जिसकी वजह से चिकित्सक , फार्मासिस्ट एवं मरीजों को सड़क से उतरकर वहाँ तक जाने में काफी दिक्कत हो रही है । क्योंकि पूरा परिसर व मार्ग पानी में डूबा हुआ है । जिसके कारण यहाँ इलाज कराने हेतु आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है । ऐसे में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक मनोज कुमार , तुलसी , रामकृपाल , दीपक , पवन मद्धेशिया , पिन्टू , राम प्रसाद , राकेश गुप्त , विजय कुमार गुप्त , बलवन्त कुमार , विवेक कुमार गुप्त , महेन्द्र , विशाल , संजय , विजय कुमार , हेमन्त , अविनाश आदि ने डीएम से इस समस्या के त्वरित समाधान की माँग किया है ।

इस सम्बन्ध में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मिठौरा के डॉ. प्रदीप मौर्य ने बताया कि बरसात का पानी परिसर में जमा होने से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है । यदि जिला प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था करा दी जाय तथा मार्ग का उच्चीकरण करा दिया जाय तो इसका समाधान हो जाएगा ।