महराजगंज नगर के एक मैरिज हॉल में बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 32वां राष्ट्रीय व्यापारी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी हरिशंकर प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी प्रियंका श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने की। अपने संबोधन में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि व्यापारी देश की आर्थिक रीढ़ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की जीएसटी से जुड़ी समस्या हो तो वे सीधे विभाग से संपर्क कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका श्रीवास्तव ने व्यापारियों को देश का “भीष्म पितामह” बताते हुए कहा कि विभाग हर कदम पर व्यापारियों के साथ खड़ा है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्प लता मंगल, डॉ. ए.एम. भास्कर, विजय सिंह संत (संरक्षक बागापार व्यापार मंडल), रामप्रीत गुप्ता (जिला संरक्षक) और अभिषेक मिश्रा (अध्यक्ष वाणिज्य कर संगठन) समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अजय राज कसौधन ने किया।
इस अवसर पर जिले के पांच प्रमुख लोगों को व्यापारी रत्न सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में प्रदीप कटियार (संचालक वृद्धाश्रम फरेन्दा), वरिष्ठ अधिवक्ता हमीदुल्लाह खान, वरिष्ठ व्यापारी नूर आलम, धर्मेंद्र गुप्ता और पनियरा नगर अध्यक्ष दिलीप कसौधन शामिल रहे।
कार्यक्रम में डॉ. सूरज सिंह को युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस मौके पर जिला महामंत्री रघुनाथ गुप्ता, संजय पांडे, सदरे आलम, विनोद गुप्ता, गुड्डू तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक चौरसिया, सैफुल्लाह खान, रामसेवक साहू, हरिद्वार गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, संदीप, आकाश, दिलीप, शिबू खान, बलराम गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अजीत मिश्रा, इंद्रजीत, महेश गुप्ता, भुवन गुप्ता* समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।




