महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसा मीर निवासी समीम ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से लिखित रूप से शिकायत की है कि आराजी संख्या 297 जो मेरे माता तुला खातुन पत्नी जालिम के नाम से हैं और उनकी मृत्यु हो गई है। और वरासत हमारे नाम से होने की प्रक्रिया में है। इसी बीच नजमा खातून पत्नी कौशर जो जबरिया हमारे आराजी में मकान बनवा रहे हैं। बोलने पर मार-पीट का आमदा हो जा रहे हैं।