आज रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का पदभार ग्रहण करने से पहले सतीश कुमार ने बनारस में बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। रेलवे के अफसरों ने बताया कि नए चेयरमैन ने वाराणसी में गंगा दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले वह मार्च महीने में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आए थे।
उसके बाद बिना प्रोटोकॉल व तामझाम के अचानक रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार विंध्याचल धाम पहुंचे। उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पहले मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीश नवाया। श्री विंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष व तीर्थ पुरोहित भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक ने विधि-विधान से उनको दर्शन पूजन कराया। उनके साथ उनकी पत्नी रुबी रानी सिंह तथा पुत्र रुधिर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के ट्रैफिक एवं रोलिंग स्टाक के सदस्य सतीश कुमार पहले दलित अधिकारी हैं, जो रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं। सतीश कुमार ने बनारस रेल इंजन कारखाना में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर सेवा दी है। वह गोरखपुर, पटियाला में सेवा देने के बाद उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के डीआरएम रहे। एसडीजीएम, एनडब्ल्यूआर के पद पर वह जयपुर में भी सेवा दे चुके हैं।सतीश कुमार को गत 27 अगस्त को रेलवे का चेयरमैन व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह एक सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।