रेलवे: त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी श्रीकृष्ण की नगरी, स्पेशल ट्रेन शुरू

रेलवे: त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा को देव भूमि उत्तराखंड से सीधे जोड़ दिया है। टनकपुर-मथुरा के बीच 20 अक्तूबर से स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। अनारक्षित ट्रेन का संचालन फिलहाल 15 नवंबर तक के लिए तय किया गया है।

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तराखंड और नेपाल के लोग मथुरा होते हुए अपने घरों को बसों से जाते हैं। अब तक मथुरा से टनकपुर के लिए सीधे ट्रेन नहीं थी। ट्रेन का लाभ कुछ समय के लिए मथुरा के लोगों को मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए मिल सकेगा।

05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को टनकपुर व मथुरा जंक्शन से 21 फेरों के लिए किया जायेगा।

स्पेशल एक्सप्रेस की समय सारणी
ट्रेन संख्या 05061: मथुरा जंक्शन 13:45 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद मथुरा कैंट से 13:57 बजे, हाथरस सिटी से 14:30 बजे, कासगंज से 15:40 बजे, बरेली जंक्शन से 17:26 बजे, इज्जतनगर से 17.52 बजे छूटकर 20:15 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05062:  टनकपुर से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान करेगी। पीलीभीत से 05.27 बजे, इज्जतनगर से 06:43 बजे, बरेली जंक्शन से 07:18 बजे, कासगंज से 09:10 बजे, हाथरस सिटी से 10:17 बजे चलकर 11.10 बजे मथुरा कैंट और 11.30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।