IRCTC घोटाला: IRCTC घोटाले को लेकर मुश्किल में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, CBI ने की जमानत निरस्त करने की मांग

बिहार: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बहुचर्चित आईआरसीटी घोटाले को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई ने इससे जुड़े अफसरों को धमकाने के मामले में यादव की जमानत निरस्त करने की मांग करते हुए दिल्ली की एक विशेष अदालत में अर्जी दायर कर दी। विशेष कोर्ट की जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई की अर्जी पर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

तेजस्वी पर केंद्रीय जांच एजेंसी के कुछ अधिकारियों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया था। दरअसल ये मामला 2004 का है, जब यूपीए सरकार में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। इस मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और राबड़ी देवी आरोपी हैं।

कहा जाता है कि इन लोगों ने आईआरसीटीसी होटलों के टेंडर और आवंटन के नियमों में बदलाव किया और यह सब गलत प्रक्रिया से किया गया। सीबीआई के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने आईआरसीटीसी के अधिकारियों के जरिए पटना में चाणक्य और सूरज होटल के मालिकों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान लालू और राबड़ी से जुड़ी कंपनी के लोग भी शामिल थे l