India

BREAKING NEWS: आज राष्ट्रपति कोविंद महाराष्ट्र के राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का करेंगे उद्घाटन, फिर जाएंगे डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक

महाराष्ट्र दौरा: महाराष्ट्र के राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर मुंबई पहुंच गए हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व राज्य के राज शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। दरबार हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है।

राष्ट्रपति शुक्रवार को राजभवन में नवनिर्मित दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे। दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top