महराजगंज: ग्राम शेष फरेंदा टोला करमहिया थाना सोनौली क्षेत्र में जितेंद्र नामक व्यक्ति ने थाने पर आकर सूचना दी की उसकी पत्नी जसमति को उसके चाचा के लड़के संदीप, उसकी पत्नी, उसकी साली ,सास कुल मिलाकर 6 व्यक्तियो द्वारा आपसी विवाद में हत्या कर दी गई सूचना पर तत्काल थाना पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मौका मुयायना किया गया प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा जो आरोपी 6 व्यक्ति है सभी को गिरफ्तार किया गया है। इसमें थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है की सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर ले और उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
उक्त के संबंध में एएसपी महराजगंज द्वारा दी गई बाइट।