India

गणतंत्र दिवस 2022: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मऊ में बिना अनुमति के हुआ कवि सम्मेलन, सपा नेता सहित 200 पर मुकदमा दर्ज

गणतंत्र दिवस 2022: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थीजाफरपुर नगर पंचायत में बिना अनुमति के कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन करना सपा नेता को भारी पड़ गया। इस दौरान कवि सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग हो गये थे।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम को स्थगित कराते हुए भीड़ हटवा दी। साथ ही आयोजक सहित 12 को नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।कोपागंत एसओ हरेराम मौर्या ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बिना अनुमति के ही कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। जहां हजारों लोग पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही वो पुलिस बल के साथ पहुंच गए और कवि सम्मेलन को स्थगित कराया।

बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सपा नेता अफजल निसार और 12 अन्य को नामजद करते हुए 200 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top