महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत बौलिया राजा के समीप मंगलवार की शाम मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल एवं कार की भिड़ंत में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये । जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया ।

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब छः बजे निचलौल से महराजगंज की तरफ दो लोग पवन यादव पुत्र जलसर व एक अन्य निवासी कटरा चौराहा निचलौल मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 56 एल 8958 से जा रहे थे कि महराजगंज की तरफ से आ रही कार जिसके चालक का नाम अमरेश पुत्र साधूशरण निवासी गोरखपुर तथा कार नम्बर यूपी 53 डी जे 7020 से निचलौल – महराजगंज वाली मुख्य सड़क पर रामपुरमीर व बौलिया राजा के बीच आपस में भिड़ंत हो गयी । ऐसे में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों को गम्भीर चोट आयी तथा दोनों का पैर भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है । इस सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने उन्हें इलाज हेतु महराजगंज जिला चिकित्सालय भेजवाया तथा अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *