सिंदुरियां
स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया शिकारपुर रोड पर बडरामीर शिवमंदिर गेट के सामने कोतवाली क्षेत्र के सिसवनियां निवासी कुबेर 50 वर्ष शनिवार को रात किसी काम से बडहरामीर होते हुए सिंदुरिया जा रहे थे कि अभी वह शिवमंदिर गेट के सामने पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहा साइकिल सवार अचानक मुड गया जिसे बचाने मे कुबेर गिर गये और उनके सर मे गंम्भीर चोट लग गई और बेहोश हो गये। लोगो के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंम्भीर बनी हुई है।