Uttar Pradesh

यूपी: कौशल किशोर रावत ने छात्र-छात्राओं को दिलाया नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प

बबिता वर्मा
रायबरेली

रायबरेली: रायबरेली मे शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर रावत ने नशा मुक्त अभियान के तहत 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। विदित हो कि शनिवार को शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में नशा मुक्त समाज अभियान के तहत एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर रावत द्वारा विद्यालय के संस्थापक राजा श्री बरखण्डी महेश प्रताप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। दोपहर डेढ़ बजे कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर रावत ने भारी संख्या में मौजूद विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों और अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए कलंक है। हम सबको मिलकर नशा मुक्त समाज बनाना है।

उन्होंने कहा कि 1 वर्ष पहले नशे ने मेरे 28 वर्षीय बेटे की जान ले ली थी। मैं सांसद हूं और मेरी पत्नी जयदेवी कौशल मलिहाबाद से विधायक हैं इसके बाद भी हम अपने बेटे की जान नही बचा पाए। उन्होंने कहा कि मेरी बहू ने विधवा होते हुए भी इस वर्ष करवा चौथ का व्रत रखा जिसने संकल्प लिया कि वह तब तक करवा चौथ का ब्रत रखती रहेगी जब तक हिन्दुस्तान का हर एक व्यक्ति नशा मुक्त नही हो जाता। ताकि जिस तरह से नशे ने उसका सुहाग उजाड़ दिया, उस तरह नशे से किसी मां बहन के पति की मौत ना हो, किसी की मांग पूरी ना हो।

श्री रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को घर जाकर मेरा परिवार नशा मुक्त हो गया है,मेरे परिवार में कोई नशा नहीं करता इस तरह के पोस्टर दरवाजे पर चिपकाना है,यदि घर कच्चा तो भी चिपकाना है, जिनके घर कच्चे हैं 2022 तक उन्हें पक्का मकान देने का काम हमारी सरकार करेगी।

उन्होंने कहा कि जैसे ही आप लोग इस तरह का पोस्टर अपने दरवाजे लगायेेेगे तो घर के लोग नशा भी करेंगे तो चोरी छुपके करेंगे धीरे-धीरे नशा छोड़ देंगे, इससे पास – पड़ोस के लोग प्रेरणा लेंगे। उन्होंनेेेे छात्र-छात्राओं को अपना एक नम्बर भी नोट कराया कहा अगर आपके घर का कोई व्यक्ति नशा करना बन्द नही करता है तो एक बार हमारी बात जरूर कराना हम समझाएंगे।

कौशल किशोर रावत ने बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों, अध्यापकों सहित लगभग 5000 से अधिक लोगों को नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में नशा मुक्त अभियान चल रहा है, यूपी के अलावा अन्य राज्यो एवं विदेशों में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश के 71 लाख लोगों को नशा न करने का संकल्प दिलाया जा चुका है। 6 लाख से अधिक लोग नशा मुक्ति का गीत गाने लगे हैं।

लेकिन रायबरेली में सबसे ज्यादा आज भी नशा करने वाले लोग हैं यहां सबसे ज्यादा शराब बनती और बेची जाती है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विडंबना है कि यहां की सांसद इंदिरा गांधी देश के प्रधानमंत्री थी, उनकी बहू सोनिया गांधी वर्तमान में भी सांसद हैं और यहां की महिलाओं के पास कोई काम नहीं है बेरोजगार हैं, जो शराब बना रही है शराब बेच रही हैं। लेकिन अब महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है मोदी जी ने कहा कि महिलाओं को शराब बनाने,बेचने अथवा गलत काम करने की जरूरत नहीं है। महिलाओं को रोजगार के लिए 50 हजार से 10 लाख तक बगैर गारंटी के बैंक रेट देगी। जो महिलाएं कारखाना खोलना चाहती हैं उन्हें 10 लाख से एक करोड़ तक बैंक ऋण देगी।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी एवं विद्यालय के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह, नशा मुक्त समाज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.पंकज रावत,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, राकेश कुमार,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.जीबी सिंह, राजाराम लोधी, दिनेश सिंह भदौरिया, धीरेंद्र सिंह, डॉ.बृजेश सिंह पवन सिंह, किरन तिवारी, वीरेंद्र सिंह,टीनू चन्द्रा रावत, संजय रावत सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top