महराजगंज सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण निवासी सूरज कन्नौजिया उम्र लगभग 22 वर्ष की शव सोमवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर दो पर मिली।
जानकारी के अनुसार सूरज कन्नौजिया टेंट में मजदूरी का काम करता था। इसी बीच उसका सम्बन्ध एक दो बच्चों का मां के साथ हों गई। परिजनों के विरोध के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और बीते जून में सूरज ने उस महिला को अपने घर पिपरा कल्याण लाकर अपने घर लगभग दो माह रखा।
इसके बाद वह महिला चली गई और फोन पर बात करती रही। सूरज के मां संगीता के अनुसार 27 सितंबर को दोपहर तीन बजे उस महिला का फोन आया और सूरज गैस सिलेंडर बंधक रख शाम छह बजे बारिश में भीगते हुए गोरखपुर महिला के पास चला गया।
वह महिला धर्मशाला के पास होटल में काम करती है और बगल में रुम लेकर अपने मां के साथ रहती है। 29 सितम्बर शाम को सूरज का फोन अपने संगीता के पास शाम छह बजे आया और कहा अम्मा हम बचेंगे नहीं। तथा सोमवार को शाम को गोरखपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर सूरज की लाश मिली जिसका गला कटा तथा सर पर चोट मिले।
जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाई तथा सूचना सिंदुरिया थाना को दिया और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने ग्राम प्रधान द्वारा परिजनों को दी। माता-पिता मंगलवार को पीएम हाउस पहुंचे और शव लेकर आए। बुधवार को दरहटा दाह संस्कार किया। सूरज दो भाई व एक बहन है।