महराजगंज। बीते 21 जुलाई 2025 को कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम परसौना में एक महिला द्वारा अपने तीन बच्चों के साथ अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लेने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना जिला अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों से पीड़िता और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
फिलहाल सभी का उपचार जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


