India

भारत-नेपाल सीमा: नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर आज से तीन दिन बंद रहेगा भारत-नेपाल सीमा, बढ़ाई गश्त

भारत-नेपाल सीमा: नेपाल में 20 नवंबर को प्रतिनिधि व प्रदेश सभा सदस्य के लिए चुनाव होगा। भारत-नेपाल की खुली सीमा है। खुली सीमा होने के कारण दोनों देशों में होने वाले चुनाव को अराजक तत्वों द्वारा प्रभावित करने की आशंका बनी रहती है। इसलिए नेपाल में 20 नवंबर को प्रतिनिधि तथा प्रदेश सभा सदस्य के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा तीन दिनों के लिए बंद रहेगी। नेपाल में आयोजित चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

नेपाल में चुनाव को लेकर 18, 19 व 20 नवंबर को सीमा बंद रहेगी। बंदी के दौरान केवल आवश्यक सेवा पेट्रोलियम पदार्थ, एंबुलेंस व मरीजों को आने-जाने की सुविधा पूर्व की तरह दोनों देशों की तरफ से प्रदान की जाएगी।

सीमा से जुड़े थाना क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए बीते दिनों नेपाल में भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर तीन दिन सीमा बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Most Popular