देश में कोरोना: आज देश में कोरोना के मामलों में कल की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है। देश में फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। देश में कोविड-19 के मामलों में कभी गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है, बीते 24 घंटों की अगर बात करें तो देश में 1946 नए केस सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 34 हजार 376 हो गई। वही एक्टिव केसों की संख्या घटकर 25 हजार 968 रह गई हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2 हजार 417 दर्ज की गई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी नए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हुई। इसके बाद मरने वालो की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 923 पर पहुंच गई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 25 हजार 968 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.06 फीसदी हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 481 की कमी दर्ज की गई हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 फीसदी हो गई हैं।
नए आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.75 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.01 फीसदी हैं। देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 40 लाख 79 हजार 485 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी हैं। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.41 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।