महाराजगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि राय के नेतृत्व में 8 वाहन और तीन वाहन चोर गिरफ्तार!

ब्यूरो राज पांडेय के साथ
Crime Reporter
सरकार भानु प्रताप तिवारी


महाराजगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि राय के नेतृत्व में 8 वाहन और तीन वाहन चोर गिरफ्तार!
महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि राय में मोटरसाइकिल की बढ़ती हुई चोरियों को देखते हुए कोतवाली पुलिस के द्वारा एक टीम बनाई और बहुत कम समय में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया! खबर के अनुसार प्रभारी निरीक्षक और नगर चौकी प्रभारी के द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि चार व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर जा रहे हैं, सूचना पर नगर चौकी पर चेकिंग की गई दो मोटरसाइकिल से चार व्यक्ति आय और तेज रफ्तार से भागने लगे तुरंत जरिए दुरभाष चौकी प्रभारी पकडी़ उप निरीक्षक दिनेश कुमार को बताया गया तो चौकी के सामने वेरीयर लगाकर को पकड़ लिया गया !उनमें से एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया! दौरान पकड़ी चौराहे के गिरफ्तार हुए तीन अभियुक्तों के पास से 8 अगस्त वाहन बरामद हुए जो निम्न है?!
1-HFDeluxe चेचीस MBLHAR05H9G34662
2-Hero spelendor plus MBLHAR082HHH44130
3-Pulsar bajaj MD2DHDHZZTCD93191
4-Hero honda CD dawn
5-Hero i smart MBLHA12CFHF4862
6-Honda activa blue
7-Honda activa white
8-Apache RTR
अभी तो को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर स्थानीय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 497/2021 धारा 309/ 411 / 413 / 414 /417 / 42 / 488 /489 भादवि अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेज दिया गया!
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- अयूब अंसारी पुत्र कासिम अंसारी, पनियरा
2- इमरान अली पुत्र मोहित, बनौली पनियरा
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
1- रवि राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2-उ० नि० अभिषेक सिंह
3-उ० नि० दिनेश कुमार
4- उ० नि० भुपेन्द्र कुमार सिंह
5-उ० नि० जितेन्द्र सिंह
6- हे०का० शिवाजी यादव
7- का० राम आशिष
8- का० मुकेश यादव
9- का० अनुप यादव
10- का० विकास यादव
11- का० पियूष दूबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *