गोरखपुर
संवाददाता विनय दुबे
गोरखपुर: चौरीचौरा में गोरखपुर -देवरिया राजमार्ग पर राघोपुर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआl तेज गति से आ रही एक अनुबंधित बस ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। बाइक पर दो लोग धर्मेन्द्र निषाद (45) तथा सर्वेश रॉय (40) सवार थे l
अनुबंधित बस ने बाइक सवार धर्मेन्द्र निषाद (45) को बुरी तरह से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा सवार सर्वेश रॉय (40)को हल्की चोंटे आई है। दुर्घटना के बाद ही लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी l उसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया और सर्वेश रॉय (40) को नजदीकी Hospital मे भेजा गयाl
खबरों के मुताबिक पता चला है कि धर्मेन्द्र झंगहा क्षेत्र दुआज्ञानपर का निवासी था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा पुलिस मृतक के घरवालो को सूचना दे दी हैl तथा बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
