Uttar Pradesh

BREAKING NEWS:गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान सीएम योगी को देखकर दौड़ा चला आया ‘गुल्लू’, सोशल मीडिया पर बना सेलिब्रिटी

विनय दुबे संवादाता
गोरखपुर

गोरखपुर: आज सुबह सबसे पहले गुरु गोरखनाथ एवं अखण्ड ज्योति का पूजन कर दर्शन किया. उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. गोरखनाथ मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक किया.

BREAKING NEWS: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, जनता दरबार में पुलिस विभाग की लापरवाही आयी सामने

BREAKING NEWS: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, जनता दरबार में पुलिस विभाग की लापरवाही आयी सामने

इस दौरान उन्होंने देवों के देव भगवान शिव से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। मंत्रोच्चार के बीच एक घंटे तक चले रुद्राभिषेक कार्यक्रम में मंदिर के खास लोग शामिल रहे। रुद्राभिषेक के दौरान दूध तथा कई प्रकार के फलों के रस से अनुष्ठान को संपन्न कराया गया। अनुष्ठान के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हिंदू सेवाश्रम पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान सीएम बारी-बारी से सैकड़ों लोगों से मिले तथा उन्हे सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में सबसे अधिक मामले पुलिस से संबंधित ही आए, जिससे सीएम योगी के सामने पुलिस विभाग की लापरवाही सामने आ गई।

गोरखपुर  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पालतू कुत्ता ‘गुल्लू’ सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. इसी कड़ी में सावन के पहले दिन रविवार की सुबह उनका पालतू कुत्ता ‘गुल्लू’ उनको देखकर दौड़ा चला आया. मंदिर के परिसर में भ्रमण के दौरान उन्होंने गुल्लू (पालतू कुत्ता) को पेडगरी बिस्किट खिलाते हुए उसे दुलारा-पुचकारा. योगी आदित्यनाथ के इस पालतू कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Most Popular