*जिला सेवायोजन कार्यालय महराजगंज द्वारा रोजगार मेला का आयोजन*
*भारत सरकार के मिशन रोजगार के तहत रोजगार मेले का आयोजन*
चौक बाजार, महराजगंज। दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को जिला सेवा योजना कार्यालय महराजगंज द्वारा गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक 230 अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इस रोजगार मेले में इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एवं काशी एग्रो बायोटेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड ने बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार के अवसरो के बारे में बताया और साथ ही यह समझाया कि अब नौकरी पाना बहुत ही आसान है। इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी महराजगंज के इशांत प्रकाश
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के मोहम्मद तौफीक अली एवं सौरव कुमार तथा काशी एग्रो बायोटेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड के नितेश पांडेय उपस्थित रहे।
उक्त सूचना महाविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ सरोज रंजन एवं डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने दी।