महाराजगंज: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में महाराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना घुघली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सक्रिय गैंग ‘काला कोबरा 0007’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग युवाओं को अपराध की राह पर भटकाने और संगठित अपराधों में शामिल करने के लिए कुख्यात था।
गिरफ्तारी 01 नवंबर 2025 की शाम 5:45 बजे ग्राम हरखी टोला निपनिया, थाना घुघली क्षेत्र से की गई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामकरन चौधरी (19 वर्ष) निवासी ग्राम धनगढ़ी मुंडेरी और अंकित सिंह (18 वर्ष) निवासी ग्राम हरखी टोला निपनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
थाना घुघली के उप निरीक्षक दीपक कुमार मिश्रा, कांस्टेबल विजय प्रकाश राय और आशुतोष राय की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी जिले में फैल रही अशांति को रोकने और सोशल मीडिया के जरिये बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा कदम है। अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संचालित आपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कार्रवाई न केवल गैंग के नेटवर्क को कमजोर करेगी बल्कि युवाओं को अपराध की दुनिया से दूर रखने में भी मददगार साबित होगी।
