महराजगंज जिला अस्पताल में मरीजों को निजी अस्पताल भेजने का मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर से एक महिला मरीज को नीली कार में ले जाते हुए का वीडियो वायरल हुआ है।
दलाल ने महिला के परिजनों को सरकारी इलाज की व्यवस्था के बारे में भ्रमित किया। वीडियो में दिख रहा है कि महिला को गोद में उठाकर अस्पताल से बाहर ले जाया गया। इस दौरान निजी अस्पताल का मालिक भी मौजूद था।
आरोपी चौक थानाक्षेत्र के रुदलापुर गांव का रहने वाला है। वह पिछले साल सिसवा क्षेत्र में एक महिला की प्रसव के दौरान लापरवाही से हुई मौत के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह फिर से यही काम करने लगा।
मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
