बॉलीवुड: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद, अब सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से संदिग्ध ने फोन पर खान को धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक फैजान खान नामक एक व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। फैजान खान के मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी भरा फोन आया था। कथित तौर पर रायपुर के आरोपी ने अभिनेता से भारी फिरौती की मांग की है। इस संबंध में महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर में रहने वाले आरोपी फैजान खान ने कथित तौर पर अभिनेता शाहरुख खान से मोटी फिरौती की मांग की है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दें। नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया गया। उसने फोन बंद कर दिया है. उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश हो रही है।
मुंबई पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना हो गई है। पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है की फैजान खान ने ही शाहरुख खान के बंगले में फोन किया था।
दरअसल फैजान खान ने कुछ दिन पहले ही अपने मोबाइल के खोने का दावा किया है और इसकी शिकायत 2 नवंबर को पुलिस में करने की बात कही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शाहरुख के नाम की धमकी भरी कॉल के बाद माना जा रहा है कि शाहरुख खान की सिक्योरिटी में भी इजाफा किया जाएगा। सुपरस्टार के घर मन्नत की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है।