मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत धनेवा फायर ब्रिगेड स्टेशन के करीब निचलौल महराजगंज रोड़ पर बोलेरो UP79F5960जो सोनबरसा थाना पनियरा की है।जो गडौरा से सुबह 6.30 अपने घर सोनबरसा जा रहे थे कि अचानक बोलेरो पलट गई। जिसमें पांच लोग सवार थे । ग्रामीणों के सहयोग से सबको सुरक्षित निकाल लिया गया केवल ड्राइवर को हल्के चोट लगी है।
