गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली सूची, यहां 👇 देखें पूरी लिस्ट

गुजरात विधानसभा चुनाव: गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सरगर्मी तेज हो गई है। मालूम हो कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होना है। वहीं, शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

राज्य में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। भाजपा को इस बार कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी टक्कर देती नजर आ रही है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए जी जान से लगी हुई हैं। इन सबके बीच कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात गुजरात चुनाव के उम्म्दीवारों की पहली सूची जारी कर दी। कांग्रेस की पहली सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं।
यहां 👇 देखें पूरी लिस्ट……

मालूम हो कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी डिजिटल माध्यम से जुड़ीं। केंद्रीय चुनाव समिति के कई अन्य सदस्य भी पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में शामिल हुए।