अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में नेशनल हाइवे पर शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार ने टांडा कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों और एक युवक को रौंद दिया। तीनों की मौके पर मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन भी किया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर अयोध्या जनपद में रजिस्टर्ड एक कार पिपरी विशुनपुर के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। इसके बाद डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में पहुंच गई। वहां पैदल जा रही विशुनपुर निवासी इंद्रजीत की दो पुत्रियों रानी (18) और रागिनी (17) के साथ ही एक युवक हनुमान गुप्त (35) को चपेट में ले लिया। इन तीनों को रौंदते हुए कार हाइवे के किनारे स्थित गड्ढे में चली गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई ही, चालक के अलावा उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
दोनों बहनों और युवक को अस्पताल ले जाए जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया जबकि कार चालक और एक अन्य का इलाज चल रहा है। उधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा और सीओ टांडा शुभम कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया। इसके बाद लगभग एक घंटे तक चला जाम खत्म हो सका। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।