Elections news

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल मे राज्य की 108 नगर पालिकाओं में 27 फरवरी को होंगे चुनाव, जानिए कहां कहां होंगे चुनाव 

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (डब्ल्यूबीएसईसी) ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर राज्य की 108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को कराने की घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने (WBSEC) ने गुरुवार को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि राज्य के 108 नगर पालिकाओं के चुनाव इसी महीने 27 फरवरी, 2022 को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव परिणाम के तारीखों की घोषणा नहीं की है।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, 108 नगरपालिकाओं के चुनाव 27 फरवरी को होंगे l मतगणना की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी l पूरी चुनाव प्रक्रिया आठ मार्च तक संपन्न हो जाएगी l आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है l चुनाव के नतीजे की तारीख का ऐलान बाद में किए जाएंगे l

राज्य चुनाव आयोगल ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएंगे l ये चुनाव अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, बीरभूम जिले की 108 नगरपालिकाओं में होने हैं l

Most Popular