Maharajganj

महराजगंज: रजवल में हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर समय से नहीं खुलता

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: मिठौरा विकास खण्ड के रजवल में  हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर कई माह से समय से नहीं खुलता है जिससे क्षेत्र वासियों को तथा खासकर गर्भवती महिलाओं को  दिक्कत हो रही है। पहले इस सेन्टर पर संचारी और गैर संचारी दोनों तरह की बिमारियों का इलाज होता था। जिसमें ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को से शिकायत की है जिसमें उर्मिला देवी ,रबडा़, गोरख यादव, दिनानाथ,भरत प्रसाद, पवन, मनोज प्रजापति आदि। इस संदर्भ ए एन एम मीना बताया कि जब कोई डिलेवरी आती है तो खोला जाता है क्योंकि सेन्टर पर बिजली नहीं है तथा रहने की ब्यवस्था नहीं है। इस सन्दर्भ में जगदौर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा0 अमित ने बताया कि सेन्टर पर रास्ता की दिक्कत है जिसकी सूचना जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया है।

Most Popular