Maharajganj

महराजगंज: वैदिक गुरुकुल इंटरमीडिएट कॉलेज बड़हरा मीर में वार्षिक खेल का आयोजन किया गया

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: वैदिक गुरुकुल इण्टर मीडिएट कालेज बड़हरा मीर में खेल का आयोजन में जूनियर वर्ग के कबड्डी में कक्षा 6 प्रथम, 5 द्वितीय और 4 के छात्र तृतीय स्थान प्राप्त किये। वही सीनियर वर्ग कबड्डी में छात्र वर्ग में कक्षा 9 प्रथम,7 द्वितीय और कक्षा 10  के छात्र तृतीय स्थान पर रहें।बालिका वर्ग में  कक्षा9 प्रथम,10 द्वितीय और 11 की छात्रायें तृतीय स्थान पर रही।
दौड़ मे प्राथमिक स्तर पर करन  कक्षा 5 और सावित्री कक्षा 6, द्वितीय स्थान पर अमित शर्मा कक्षा 6 और नेहा यादव कक्षा 6 तृतीय स्थान पर अमित गौड़ कक्षा 5 एवम साधना यादव कक्षा 5 के रहें।जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सचिन यादव कक्षा 9,निर्जला मिश्रा कक्षा 9,द्वितीय स्थान पर दीपक यादव कक्षा 9 और काजल कन्नौजिया कक्षा 9 तृतीय स्थान पर नीतीश कुमार कक्षा 8 और ईशा कसौधन कक्षा 7 रहें।सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर करन  कक्षा 12,अपेक्षा मिश्र कक्षा 10,द्वितीय स्थान पर रवि भारती कक्षा 11 रोली सिंह कक्षा10,तृतीय स्थान पर विवेक साहनी कक्षा11 और प्रिया, संध्या कक्षा 10 रहें।
लम्बी कूद में प्राथमिक वर्ग में नितिन आदर्श गिरी और आशीष बालिका वर्ग में साधना, अंकिता और नैन्सी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुए।जूनियर वर्ग बालक में मुकेश ,इंद्रेश और रंजीत बालिका वर्ग में रंजना, संध्या और माला को क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।सीनियर वर्ग में करन, निर्जला प्रथम, राम प्रवेश ,जानवी को द्वितीय और मनीष तथा आँचल को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक पवन पाण्डेय, अजय पाण्डेय, गोविन्द गुप्ता बलवीर सिंह ,अरुण,सुशील,रंजीत,अख्तर,जयनंद,शकील,अर्चना,सुमन,रीता,अंतिमा निधि  आदि उपस्थित रहें।विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि धरन सिंह और अध्यापकों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।विद्यालय के प्रबन्धक घनश्याम द्विवेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से शारिरिक विकास के साथ बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा होती है। खेल के द्वारा भी छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है। बच्चों के जीवन मे पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है।

Most Popular