मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: पकड़ी रेंज में जंगली सूअर के शिकार के मामले में बन विभाग द्वारा दो को गिरफ्तार कर उनके पास से मारा गया सुअर जानवर फसाने वाली जाल व डंडा बरामद कर जब्त कर लिया गया है।शिकार में शामिल अभियुक्तोको वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972की धारा 9,39,51,(1)के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शिकार में शामिल छः मौका पाकर अभियुक्त फरार हो गया।इसकी जानकारी रेंजर मोहन सिंह ने दी।