थाईलैंड: थाईलैंड में एक बहुत ही दर्दनाक घटना, चाइल्ड केयर सेंटर में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 22 बच्चों समेत 34 की मौत

थाईलैंड: थाईलैंड में एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुई। थाईलैंड के एक चिल्ड्रन डे केयर सेंटर में गोलीबारी की घटना हुई है, अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 34 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 22 बच्चे शामिल हैं। हमलावर ने फायरिंग के बाद खुद की भी जान ले ली।

जिस वक्त हमलावर डे केयर सेंटर में घुसा, वहां करीब 30 बच्चे मौजूद थे। गनमैन ने पहले वहां के पांच स्टाफ पर फायरिंग की। हमलावर पूर्व पुलिस अधिकारी बताया जा रहा हैं। थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फु में हुई इस मास शूटिंग के बाद हाहाकार मच गया। डे केयर सेंटर पर हर तरफ सिर्फ लाशें नजर आ रही थीं l

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था।बता दें, थाईलैंड में बंदूक के स्वामित्व की दर कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक हैं। यहां अवैध हथियार भी आम हैं। इससे पहले थाईलैंड में 2020 में भी फायरिंग हुई थी।