महराजगंज: ग्राम प्रधान को मातृ शोक
By
Posted on

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर के प्रधान गिरेजेश गुप्ता की मां लालती देवी का आज सुबह 11.30 बजे स्वर्गवास हो गया। उनकी उम्र 72 वर्ष थी। वह लगभग एक वर्ष से बिमार चल रही थी। इनके मृत्यु से ग्राम वासियों में शोक व्याप्त है l