Entertainment

फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है इंदिरा गांधी का किरदार, जानें कौन है इसके पीछे

फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट की किरदार निभा रहे हैं, इसमें वाणी कपूर उनकी पत्नी के रोल में है। हालांकिलारा दत्ता फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल निभा रही लारा दत्ता अपने लुक की वजह से लगातार तारीफें बटोर रही हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में लारा दत्ता की पहचान कर पाना आसान नहीं है। इस रोल के लिए एक्ट्रेस का जो मेकअप और ट्रांस्फॉर्मेशन किया गया है उसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। लेकिन लोगों की उत्सुकता को देख अब अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लारा मेकओवर देखा जा सकता है। इस वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि मेकअप आर्टिस्ट कितनी बारीकी से उनके लुक पर ध्यान दे रहे हैं और मेकअप कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस पूरी टीम के साथ काफी बातें करती दिख रही हैं और अपनी टीम को इसका पूरा क्रेडिट दे रही हैं।

Most Popular