महराजगंज महोत्सव का दूसरा दिन पूरी तरह संगीत और उत्साह के नाम रहा। बॉलीवुड के मशहूर गायक अंकित तिवारी ने जैसे ही मंच संभाला, हजारों की भीड़ ने तालियों और हूटिंग से उनका स्वागत किया। “Galliyan”, “Sunn Raha Hai Na Tu” और “Teri Galliyan” जैसे सुपरहिट गीतों ने पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया।
हर उम्र के लोग चाहे युवा हों या परिवार संग आए बच्चे-बूढ़े सभी ने झूमकर संगीत का आनंद लिया। मैदान में मोबाइल की फ्लैशलाइट्स जब एक साथ चमकीं तो दृश्य किसी बड़े कॉन्सर्ट से कम नहीं लगा।
कार्यक्रम में प्रशासनिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। मंच से वक्ताओं ने कहा कि महराजगंज महोत्सव प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का एक शानदार प्रयास है।
मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश व योगी आदित्यनाथ सरकार के संरक्षण में आयोजित यह महोत्सव स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने और जिले की कला-संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।





