महराजगंज, 24 अगस्त 2025। नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने शनिवार शाम कार्रवाई करते हुए एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 96 मादक इंजेक्शन बरामद किए गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध पटेल के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष बरगदवा योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर SSB कैम्प बरगदवा के समीप यह छापेमारी की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशीश चौधरी (उम्र करीब 19 वर्ष), पुत्र जंगबहादुर चौधरी, निवासी ग्राम परसहवा, पोस्ट सोनवल, वार्ड नं. 13, थाना परासी, जनपद नवलपरासी (नेपाल) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना बरगदवा में मुकदमा संख्या 73/2025 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र नारायण मिश्रा, उपनिरीक्षक विशाल मिश्रा, हेड कांस्टेबल रत्नेश राव, निरीक्षक विशाल कुमार, मुंशी संतोष कुमार उपाध्याय तथा एसएसबी कैम्प बरगदवा के आसीपी जी.जी. चिंता हरण तिवारी और आसीपी जी.जी. अमरेश कुमार झा शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
