महराजगंज: मनरेगा मे बिना कार्य किये ही खाते मे मजदूरी भेज धन निकालने की शिकायत

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया, हिंदुस्तान संवाद

महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के ग्राम लेदवा निवासी अंगद प्रताप भारती ने अपने गांव मे हुए मनारेगा कार्यों मे अनियमितता की शिकायत खंड विकास अधिकारी से करते हुए मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी तथा मुख्यविकास अधिकारी को पत्र द्वारा अवगत कराते हुए जाँच की मांग की है।
अंगद प्रताप भारती ने उपरोक्त को भेजें गए अपने शिकायती पत्र मे कहा है की ग्राम सचिव एंव रोजगार सेवक द्वारा गांव मे मनरेगा योजना से दस विभिन्न जगहों पर कराये कार्यों मे कुछ मजदूरों के जाब कार्ड पर बिना कार्य किये ही उनके बैंक खाते मे मजदूरी भेजकर खाते से धन निकलवा लिया गया है जबकि वे लोगो कभी मनरेगा के तहत कभी मजदूरी किये ही नही है, यहां तक की रोजगार सेवक ने अपने पिता के नाम से जाब कार्ड पर मजदूरी खाते मे भेजकर धन निकाल लिया है। ऐसे जब कार्ड धारको के नाम है बृजकिशोर, लोधाई,रिंकू, मार्कण्डेय, नारमुन, मुरलीधर जिन्होंने मनरेगा के तहत कभी कार्य नही किया औऱ मजदूरी इनके खाते मे भेजी गयी है।


इस सम्बन्ध मे बी डी ओ मिठौरा रजत गुप्ता ने कहा मामला संज्ञान मे है जाँचकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।