महराजगंज: श्रम विभाग व पुलिस के द्वारा चलाया गया बाल श्रम मुक्त क्षेत्र हेतु जागरुकता अभियान

महराजगंज
सिंदुरिया
सिंदुरिया चौराहे पर आज 22-05- 2024 को श्रम विभाग, पुलिस, पी जी एस एस के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम मुक्त क्षेत्र हेतु सिन्दुरिया में चलाया गया जागरुकता अभियान। इस दौरान दर्जनों दुकानदार साथियों को बाल श्रम न कराने की अपील करते हुए बाल श्रम निषेध संशोधन अधिनियम 2016  पर जानकारी दी गई। दुकानदार साथियों से लिखित लिया गया कि हम अपने दुकान पर बाल श्रम नहीं कराएंगे। और बाल श्रम मुक्त दुकान का पोस्टर चिपकाया गया। 

इस दौरान सिन्दुरिया थाना के उप निरीक्षक प्रियंका मौर्या, कास्टेबल कृष्णा मौर्या, रीना यादव, अस्तुरन कुमारी, श्रम विभाग के समीउल्लाह असारी, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा-महराजगंज के सिस्टर मेरीन, सिस्टर मरसी,श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, शिव कुमार, मनीष उपस्थित रहे। सिस्टर मेरीन ने कहा कि पुनः इसी ब्लॉक के अन्य चौराहे, बाजार को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। और कही बाल श्रम देखेंगे तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नम्बर चाइल्ड लाइन 1098, आपातकालीन 112 पर देगें। इसी के साथ चौराहे पर बाल अधिकार सुरक्षा डेस्क का आयोजन कर बाल अधिकार पर जागरूक करते हुए 1 जून को सभी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *