चौरीचौरा गोरखपुर
14 जुलाई 2021 को विधानसभा क्षेत्र चौरी चौरा समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मुन्नी लाल यादव ने कहां की 15 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के आवाहन पर चौरीचौरा तहसील में विशाल प्रदर्शन का आह्वान किया है जिसमें चौरी चौरा के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे
श्री यादव ने बताया कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है संवैधानिक व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है लोकतंत्र की हत्या सरेआम हो रहा है अभी हाल ही के ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जो नंगा नाच प्रशासन के सामने हुआ है वह सबके सामने है जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्ष एसडीएम के सामने भाजपा के गुंडों ने विपक्षियों पर हमला बोलकर साबित किया है अपराध हो इससे शासन प्रशासन को कोई मतलब नहीं है पुलिस मुकदर्शक बनकर सारे कुकृत्ययो को देखती रही है पुलिस प्रशासन के लोग भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य किए भ्रष्टाचार चरम पर है डीजल पेट्रोल गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से जनता परेशान है इन सारे मुद्दों को लेकर चौरीचौरा तहसील पर प्रातः 11:00 बजे सपा कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे।