Entertainment

BREAKING NEWS: बिग बॉस ओटीटी हुआ आगाज, इस कंटेस्टेंट ने मारी पहली एंट्री

बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस को इस डिजिटल प्लैटफार्म पर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। हालांकि ये शो डिजिटल वर्जन को लेकर काफी चर्चा में है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पिछले सभी सीजन से हटकर होने वाला है। बिग बॉस ओटीटी को फैंस 24 घंटे देख सकेंगे।पहली बार इस शो का हिस्सा करण जौहर बनेंगे।

इतना ही नहीं खास बात ये है कि इस शो को पहले से भी कहीं ज्यादा शानदार बनाया गया है। अभी की बात करें तो इस वक्त शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो रही है। पहली एंट्री शो में अभिनेता राकेश बापत ने फिल्म सावरिया के ‘आने जब से तेरे नैना’ पर परफॉर्म करते हुए ली है। उन्होंने बताया कि वह बहुत उत्साहित हैं। राकेश ने कहा कि वह सबके दिमाग में झांकने वाले हैं।

Most Popular