Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: पुलिस चौकी में भेजी गई सब्जी का पैसा मांगने पर पुलिसकर्मी द्वारा सब्जी विक्रेता युवक की, की गई जमकर पिटाई

✍️विकास शुक्ला
   बीकापुर_अयोध्या

पीड़ित सब्जी विक्रेता ने मुख्यमंत्री और पुलिस क्षेत्राधिकारी से किया शिकायत

पुलिस चौकी में भेजी गई सब्जी का हिसाब करना और पैसा मांगना एक गरीब सब्जी विक्रेता युवक को महंगा पड़ गया गुरुवार की रात सब्जी विक्रेता को पुलिस चौकी में बुलाकर एक सिपाही द्वारा गाली गलौज और धमकी देते हुए जमकर पिटाई की गई।
मामला तारुन थाना अंतर्गत गयासपुर पुलिस चौकी का बताया जाता है। पुलिस चौकी गयासपुर पर तैनात एक  सिपाही द्वारा सब्जी विक्रेता युवक की  पुलिस चौकी में ले जाकर लात घुसा और पट्टे से जमकर पिटाई किए जाने का आरोप है। पीड़ित सब्जी विक्रेता युवक जान बचाकर किसी तरह जब घर पहुंचा तो उसके घर भी भी पहुंचकर गाली गलौज और धमकी दिया। पीड़ित द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजने के अलावा शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी को भी शिकायत पत्र देकर आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। तारुन थाना क्षेत्र के देवापट्टी गौरा निवासी पीड़ित धर्मेंद्र गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह गौरा गयासपुर चौराहे पर सब्जी की दुकान करता है। उनके यहां से गयासपुर पुलिस चौकी में सब्जी जाती है। आरोप है कि पुलिस चौकी में उनकी दुकान से भेजी जा रही सब्जी के हिसाब किताब को लेकर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही कृष्ण कुमार यादव उर्फ केके यादव गुरुवार रात करीब 8 बजे उनके पास आए। और कहा कि पुलिस चौकी इंचार्ज बुला रहे हैं। पुलिस चौकी पहुंचने पर सिपाही कृष्ण कुमार यादव द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और गाली गलौज किया जाने लगा। गाली देने से मना करने पर आरोपी सिपाही द्वारा उन्हें बहुत मारा पीटा गया। किसी तरह बात जान बचाकर अपने घर भाग गया। फिर आरोपी सिपाही घर पर पहुंचकर गाली गलौज और धमकी दिया। जिससे उसके परिवार के लोग काफी दहशत में हैं। तथा घर छोड़कर भागे भागे फिर रहे हैं।

Most Popular